सिंगापुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। सिंगापुर के चिड़ियाघर में विशाल मादा पांडा का कृत्रिम गभार्धान किया गया है। अगर यह प्रयास सफल होता है तो यह रिवर सफारी एक शिशु पांडा का घर बन जाएगा।
सिंगापुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। सिंगापुर के चिड़ियाघर में विशाल मादा पांडा का कृत्रिम गभार्धान किया गया है। अगर यह प्रयास सफल होता है तो यह रिवर सफारी एक शिशु पांडा का घर बन जाएगा।
वाइल्ड रिजर्व सिंगापुर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि जिया जिया का नर साथी काई काई के साथ संबंध असफल होने के बाद पशु चिकित्सकों की एक टीम ने जिया जिया का कृत्रिम गभार्धान किया है।
वाइल्ड रिजर्व सिंगापोर के जीव विज्ञान विभाग के मुख्य अधिकारी वेन-हॉर ने बताया, “पिछले कुछ दिनों से इन दोनों जोड़ों को गहन निगरानी में रखा जा रहा था।”
दोनों पांडा को 13 अप्रैल को साथ लाया गया था, ताकि जिया जिया का प्राकृतिक तरीके से गर्भाधान हो सके। हालांकि यह प्रयास सफल नहीं रहा, जिसके बाद उसका कृत्रिम गर्भाधान कराया गया।