भोपाल, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पिछले कुछ सालों के दौरान हुईं नियुक्तियों और अन्य प्रशासनिक फैसलों से जुड़ा मामला आर्थिक अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) के पास पहुंच गया है।
ईओडब्ल्यू के महानिदेशक के. एन. तिवारी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, “विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्तियों से लेकर व अन्य मामलों की शिकायत उनके पास आई है। इस शिकायत का परीक्षण कराया जा रहा है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
ज्ञात हो कि राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद सरकार ने विश्वविद्यालय की पूर्व की गतिविधियों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई थी। इस समिति ने बड़े खुलासे किए थे। समिति की जांच रपट के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की है।