नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को पुलिस से कहा कि उनके कार्यालय पर रविवार को हुए हमले में पकड़े गए हमलावर से ठीक तरह से पूछताछ की जाए।
माकपा ने कहा कि दोपहर 3.30 के आसपास कुछ दक्षिणपंथी ताकतों के निष्ठावान गुंडों ने उसके कार्यालय पर हमला किया।
पार्टी समर्थकों ने हमलवरों में से एक को पकड़ लिया और उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
माकपा ने कहा, “पुलिस इस मामले की अच्छी तरह जांच करे और आरोपियों और उनके संरक्षकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।”
उन्होंने कहा कि वह महात्मा गांधी के हत्यारे को हीरो कहते हैं और माकपा पर राष्ट्र-विरोधी होने का आरोप लगाते हैं।
उन्होंने कहा, “हमें इस तरह के तत्वों से देशभक्ति के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।”
उन्होंने कहा, “माकपा मुख्यालय पर यह राजनीति से प्रेरित हमला है। माकपा राजनीतिक रूप से इस चुनौती का सामना करेगी और इस तरह के हमलों से खुद का बचाव करेगी।”