लॉस एंजेलिस, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। गायिका माइली साइरस ईस्टर के मौके पर ईस्टर बन्नी यानी ईस्टर के खरगोश की वेशभूषा में सजीं। माइली के साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त केटी वीवर भी थीं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, माइली और केटी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा की, जिसमें दोनों ने सिर पर प्लेब्वॉय की खरगोश वाली टोपी पहन रखी है और तौलिया लपेट रखा है।
दोनों ने स्नानघर में तस्वीर खिंचवाई है और दोनों ने गले में एक जैसी माला पहन रखी है।
केटी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर साझा की है और शीर्षक में लिखा है, “हिप होपी, ईस्टर मुबारक।”
ईस्टर के त्यौहार पर माइली के प्रेमी अभिनेता-मॉडल पैट्रिक श्वार्जनेगर ने भी ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने ईस्टर बन्नी जैसा चश्मा पहन रखा है।
इसके तुरंत बाद उन्होंने एक और तस्वीर साझा की, जिसमें उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी बन्नी चश्मे पहन रखे थे।