सैन फ्रांसिस्को, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। लैंगिकता और नस्लवाद जैसे मुद्दों पर असंवेदनशील टिप्पणियों के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने ‘माइनक्राफ्ट’ गेम के डेवलपर मार्कस पर्सन को गेम की 10वीं सालगिरह में नहीं बुलाया।
वेराइटी ने सोमवार की रिपोर्ट में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने फैसला किया कि स्टॉकहोम में 17 मई को हुए ‘माइनक्राफ्ट’ स्टूडियो मोजांग प्रेस कार्यक्रम में पर्सन शामिल नहीं हों।
‘माइनक्राफ्ट’ एक प्राथमिक वीडियो गेम है, जिसे 9.1 करोड़ से अधिक मासिक यूजर्स हैं।
पर्सन ट्रांसफोबिक टिप्पणियों और बयानों को ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘हेट्रोसेक्सुअल प्राइड डे’ और ‘गोरे नस्ल पर’ गर्व करने वाली टिप्पणियां शामिल हैं।
पर्सन ने ‘माइनक्राफ्ट’ को साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट को 2.5 अरब डॉलर में बेच दिया था।
माइक्रोसॉफ्ट प्रवक्ता के मुताबिक, गेम डेवलपर ने पांच साल पहले ही यह गेम माइक्रोसॉफ्ट को बेच दिया था और उसके बाद से इस परियोजना में किसी भी तरह से शामिल नहीं रहा है।
अज्ञात कारणों से ‘माइनक्राफ्ट’ के पिछले महीने दिए गए अपडेट के बाद गेम के लोडिंग स्क्रीन से भी पर्सन के नाम को हटा दिया गया है।