चामुंडा। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदेश के साथ अन्य राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां चामुंडा के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया।
मंदिर अधिकारी सूरजन सिंह ने बताया कि नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने पर विशेष योजना के तहत कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। यज्ञशाला में विद्वान पंडितों द्वारा यजमानों के साथ विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।
शनिवार को मां के चरणों में 15 हजार से अधिक श्रद्धालु ने शीश नवाया। रविवार एवं सोमवार को छुट्टी होने पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संभावना को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
बज्रेश्वरी देवी मंदिर में 12 हजार भक्तों ने नवाया शीश-
चैत्र नवरात्र पर बज्रेश्वरी देवी मंदिर में 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर अधिकारी पवन बडियाल ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को योजनानुसार मां के दर्शन करवाए जा रहे हैं। मंदिर में 21 विद्वान पंडित शतचंडी महायज्ञ का पाठ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे नवरात्र में मंदिर में दो लाख 11 हजार 971 रुपये, 212 ग्राम 700 मिलीग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में चढ़ाई।
ज्वाला मां के चरणों में 6.55 लाख का चढ़ावा –
विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र के दौरान मां के भक्तों ने छह लाख 55 हजार 724 रुपये की नकदी का चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया। सहायक मंदिर अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि भक्तों ने इसके अलावा 777 ग्राम चांदी, चार ग्राम सोना, छह अमेरिकी डालर और 170 इंग्लैंड के पौंड चढ़ावे के रूप में मां के चरणों में अर्पित किए। करीब 25 हजार यात्रियों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
वहीं शहर में जगह-जगह भक्तों ने लंगर लगाकर मिठाई, पूरी चने व चाय-पकौड़े का प्रसाद श्रद्धालुओं को बांटा। यात्री शांतिपूर्ण माहौल में मां के दर्शन कर पुण्य फल प्राप्त कर रहे हैं। रात को मां के मंदिर की आभा देखते ही बनती है। लाइट की जगमगाहट से मंदिर स्वर्ग की तरह नजर आ रहा है। वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यात्रियों को हर प्रकार की सुरक्षा और सुविधा दी जा रही है।
चौथे नवरात्र पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब-
नगरोटा बगवां श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चैत्र नवरात्र के चौथे दिन रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आचार्य राम प्रसाद शर्मा तथा शेषपाल शर्मा ने नवदूर्गा पूजन करवाया गया। इस नवरात्र कार्यक्त्रम के लिए घनश्याम वर्मा मुख्य यजमान तथा ओम अत्री सहायक यजमान बनाए गए हैं, जबकि चौथे नवरात्र के दौरान सिद्धार्थ चोपड़ा व रश्मि चोपड़ा ने यजमान के तौर पर शामिल होकर पूजा-अर्चना की तथा सायंकालीन आरती के दौरान मां भगवती का गुणगान किया। प्रबंधकारिणी सभा के प्रधान बलराम पुरी ने बताया कि नवरात्र के लिए श्री चामुंडा मंदिर से पावन ज्योति को लाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रात: छह से आठ बजे तक दुर्गा पूजन तथा सायं सात बजे यजमान आरती करेंगे। नवरात्र के दौरान यजमान के तौर पर पूजा-अर्चना करने वाले इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं। नवरात्र के चौथे दिन आरपी धर, आशु वर्मा, रमेश कायस्था तथा अन्य श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया।
व्यापारियों ने लंगर लगाया-
नगरोटा बगवां श्री हनुमान मंदिर के समीप रविवार को व्यापारियों ने लंगर लगाया। आयोजकों ने सर्वप्रथम श्री हनुमान मंदिर व उसके बाद शनिदेव मंदिर में भोग लगाकर लंगर शुरू किया। आयोजकों ने मुख्य सड़क से गुजर रहे वाहनों को रोककर लंगर का प्रसाद बांटा।
जगह-जगह लगे भंडारे-
नवरात्र के उपलक्ष्य में कई जगह पर भंडारे लगाए गए। जय मां दुर्गा मंदिर इच्छी में चौट्टानी परिवार ने भंडारा लगाया। मंदिर कमेटी के प्रधान हरिचंद चौट्टानी ने बताया कि भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण करके मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।