पटना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को एक अनुभवी नेता बताते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना मुश्किल होगा।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “मांझी एक मंजे हुए नेता हैं और राजनीति की बारीकियों को समझते हैं।”
भाजपा के नेता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मांझी को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाना चाहते हैं, क्योंकि मांझी का राजनीतिक कद बढ़ गया है और ये दोनों नेता कभी नहीं चाहते कि उनके समानांतर किसी अन्य नेता का कद बढ़े।
मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने संबंधित एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मांझी को पद से हटाना अब मुश्किल है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व भाजपा के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि अगर मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की कोशिश की जाती है तो भाजपा मांझी को समर्थन देगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।