बांदा, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी व इसी दल के बांदा व हमीरपुर के सांसद के खिलाफ सोमवार को कुलपहाड़ कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा डालने और सड़क जाम करने का मामला दर्ज किया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी।
महोबा जिले की चरखारी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है। महोबा के पुलिस अधीक्षक के.के. गहरौर ने बताया, “चरखारी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अखिल राजपूत के प्रचार काफिले में रविवार को कमिश्नर और डीआईजी को महोबा के सुगरा गांव में तीन से ज्यादा गाड़ियों में प्रचार सामग्री और झंडे लगे होने पर कार्रवाई की गई थी। इस पर बांदा से भाजपा के सांसद भैरव प्रसाद मिश्र व हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र चंदेल ने सड़क जाम कर कर दिया था।”
एसपी ने बताया कि दो सांसद व प्रत्याशी के अलावा दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ कुलपहाड़ कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।
उधर, बांदा के सांसद भैरव प्रसाद का कहना है कि अधिकारियों ने सत्तापक्ष के दबाव में यह कार्रवाई की है।