नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम को हॉक्स बे कप टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में शनिवार को चीन के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
टूर्नामेंट के आठवें संस्करण दोनों टीमों ने हालांकि आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा।
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत की अनुराधा थोकचोम ने गोल दाग कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। भारत की यह बढ़त हालांकि ज्यादा देर कायम नहीं रह सकी और 34वें मिनट में ही चीन की मेंग्यू वांग ने मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बारबर कर दिया।
चार मिनट बाद ही क्यिान यू ने एक शानदार फील्ड गोल दाग कर चीन को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच रविवार को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू होगा।
मैच की शुरुआत से ही लग रहा था कि दोनों टीमें एक दूसरे को आसान गोल करने का मौका नहीं देंगी। यही कारण रहा कि शुरुआत के दो क्वार्टर में जबरदस्त रस्साकसी देखी गई।
दूसरे हाफ की शुरुआत के तुरंत बाद भारत ने गोल का सन्नाटा तोड़ा लेकिन चीन भी पीछे नहीं रहा। चीन ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए बराबरी की।
बराबरी का गोल होने के साथ भारतीय टीम सकते में आ गई। उसने काउंटर अटैक शुरू कर दिया लेकिन चीन ने उसे मौका नहीं दिया और 38वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बढ़त हासिल कर ली।
इंचियोन एशियाई खेलों के बाद भारत और चीन के बीच यह पहली भिड़ंत थी। एशियाई खेलों में भी चीन ने भारत को हराया था।