हिरोशिमा, 22 जून (आईएएनएस)। भारतीय टीम ने शनिवार को यहां जारी एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में चिली को 4-2 से हराकर न सिर्फ इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है बल्कि एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर-2019 में खेलने का हक भी हासिल कर लिया है।
भारत के लिए गुरजीत कौर ने दो जबकि नवनीत कौर और कप्तान रानी रामपाल ने एक-एक गोल दागा। चिली की ओर से कैरोलिना गार्सिया एवं मैनुएला उरोज ने गोल किए।
इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला अब रूस और मेजबान जापान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मैच दोपहर के 2:30 बजे होगा। एफआईएच डॉट लाइव पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग होगा ।