बरानोविची (बेलारूस), 14 जून (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को बेलारूस की सीनियर महिला टीम के साथ कड़ा मुकाबला खेलते हुए उसे 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।
इस ड्रॉ ने हालांकि भारती. महिलाओं को सीरीज में वापसा नहीं कराई है। बेलारूस अभी भी पांच मैचों की सीरीज में एक ड्रॉ के साथ 2-1 से आगे है।
भारत ने पहले क्वार्टर में दमदार प्रदर्शन किया और बेलारूस को परेशानी करती रही, हालांकि पहले क्वार्टर में गोल नहीं हो सका था।
दूसरे क्वार्टर में बेलारूस की महिला टीम काउंटर अटैक में आगे रही और इसी के दम पर उसने 23वें मिनट में अपना खाता खोला। युलिया मिखयेचिक ने मेजबान टीम के लिए गोल किया।
भारत को इस क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह गोल नहीं कर पाई। 30वें मिनट में भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला और इस बार गगनदीप कौर ने यह मौका नहीं छोड़ा। गगनदीप ने भारत को बराबरी दिलाई।
यहां से दोनों टीमों ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में आगे निकलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं।
दोनों टीमें के बीच आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा।