Monday , 18 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » महिला मुक्केबाज सरिता देवी से मिले तेंदुलकर

महिला मुक्केबाज सरिता देवी से मिले तेंदुलकर

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। देश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को महिला मुक्केबाज और पूर्व विश्व चैम्पियन सरिता देवी से मुलाकात की।

पिछले वर्ष इंचियोन एशियाई खेलों में विवादित मुकाबले में मिली हार के कारण कांस्य पदक लेने से इनकार करने के बाद निलंबन झेल रहीं सरिता देवी का तेंदुलकर ने खुलकर समर्थन किया था।

सरिता देवी फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) द्वारा लगाया गया एक साल का प्रतिबंध झेल रही हैं।

तेंदुलकर ने ट्वीट कर सरिता से मिलने की जानकारी सार्वजनिक की। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “मैं सरिता देवी से मिला। मैं देख सकता हूं कि वह रिंग में वापसी और जीत हासिल करने के लिए बेसब्र हैं। उनकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।”

तेंदुलकर ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह सरिता को अपने हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट भेंट करते नजर आ रहे हैं।

तेंदुलकर इससे पहले भारत सरकार से सरिता देवी का समर्थन करने की अपील भी कर चुके हैं। इसी सिलसिले में वह खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से भी मिले थे जिसके बाद सरकार ने सरिता देवी का समर्थन किया और अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) से सरिता देवी के मामले में नरमी बरते जाने का अनुरोध किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

महिला मुक्केबाज सरिता देवी से मिले तेंदुलकर Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। देश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को महिला मुक्केबाज और पूर्व विश्व चैम्पियन सरिता देवी से मुलाकात की।पिछले नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। देश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को महिला मुक्केबाज और पूर्व विश्व चैम्पियन सरिता देवी से मुलाकात की।पिछले Rating:
scroll to top