बिराटनगर (नेपाल), 12 मार्च (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन भारतीय महिला फुटबाल टीम बुधवार से यहां साहिद रंगसाला स्टेडियम में शुरू हो रहे सैफ कप के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में मालदीव से भिड़ेगी।
भारतीय टीम की मुख्य कोच मेयमोल रॉकी ने कहा, “मैचों ने हमें बेहतर तरीके से तैयारी करने में मदद की है। विदेशी दौरों ने हमें अपनी ताकत में सुधार करने में मदद की। इसके अलावा हमें अपनी कमियों पर भी काम की जरूरत थी।”
भारतीय टीम ने जनवरी 2019 के बाद से हांगकांग और इंडोनेशिया के साथ दोस्ताना मैच तथा टर्किश कप और हीरो गोल्ड कप में हिस्सा लिया है।
टीम ने सैफ कप के लिए दिसंबर 2018 से ही कटक में तैयारियां करनी शुरू कर दी थीं। सभी तैयारियां एएफसी ओलम्पिक क्वालीफायर राउंड-2 और सैफ को ध्यान में रखकर की गई थीं।
मेयमोल ने कहा, “इसके लिए मैं अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ), भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), ओडिशा सरकार और अन्य शेयरधारकों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाया।”
भारतीय टीम सैफ चैम्पियनशिप के पिछले चार संस्करणों के 19 मैचों में अपराजित रही है और उसने सभी चार संस्करणों में खिताब जीते हैं।
भारतीय टीम ने मालदीव के खिलाफ अपना पिछला मैच शिलांग में दक्षिण एशियाई खेलों के ग्रुप चरण में खेला था। मैच ड्रॉ रहा था।
कोच ने कहा, “एक टीम के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम शुरुआत में ही गोल हासिल कर लें। हमने अपने डिफेंस पर काम किया है।”