मांडले (म्यांमार), 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय महिला फुटबाल टीम ने अब तक एएफसी ओलम्पिक क्वालीफायर के दूसरे राउंड में दमदार प्रदर्शन किया और मंगलवार को उसकी नजर यहां मेजबान म्यांमार को मात देकर अगले दौर में जगह बनाने पर होगी।
पांच महीने पहले कोच मेयमोल रॉकी के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने म्यांमार में ही खेलते हुए पहली बार क्वालीफायर के दूसरे राउंड में जगह बनाई थी और एक बार फिर वे मेजबान टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं।
हर ग्रुप से केवल एक टीम ही अगले दौर में जगह बनाएगी और इस लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। दोनों टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं और उनके अंक (6) भी बराबर हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर मेजबान टीम ग्रुप-ए में आगे हैं।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने मेयमोल के हवाले से बताया, “हम जानते हैं कि हमें यह मैच जीतना ही होगा। यह बहुत बड़ा क्षण हैं और हम पिछले साल दिसंबर में राउंड-2 की तैयारी शुरू करने के बाद से ही इसका इंतजार कर रहे थे। हम इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे।”
भारत ने टूर्नामेंट में अबतक दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मुकाबले जीते हैं। उसने पहले दो मुकाबलों में इंडोनेशिया और नेपाल को करारी शिकस्त दी।
मेयमोल ने कहा, “हमने हमेशा एक समय पर एक मैच के बारे में सोचा है और म्यांमार के खिलाफ भी हम ऐसा ही करेंगे। आने वाले 90 मिनट भारत में महिला फुटबाल को परिभाषित करेंगे। हम जानते थे कि हमारा सामना म्यांमार के खिलाफ होगा और पिछले 14 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में हम इसी बारे में सोचकर मैदान पर उतरे।”
म्यांमार ने हालांकि, पिछले कुछ समय में भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है। उसने पिछले दोनों मुकाबलों में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है जिसके कारण मंगलवार को इतिहास रचने के लिए भारतीय टीम को एक कड़ी चुनौती को पार करना होगा।