Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » महिला तैराक बुला चौधरी के घर में चोरी

महिला तैराक बुला चौधरी के घर में चोरी

कोलकाता, 14 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकीं देश की महिला तैराक बुला चौधरी के पश्चिम बंगाल में हुगली स्थित घर में शनिवार को चोरों ने दरवाजा तोड़कर कीमती गहनों सहित उनके पदकों पर भी हाथ साफ कर दिया।

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं बुला ने बताया कि उनका यह घर पिछले कुछ समय से बंद था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बुला की पहचान पहली महिला तैराक के रूप में है जिन्होंने पांच महादेशों के सात समुद्र में तैराकी का कीर्तिमान स्थापित किया।

चौधरी ने 1989 में इंग्लिश चैनल को पार किया था। इसके बाद 1999 में उन्होंने इसे दोबारा पार किया और ऐसा करने वाली वह पहली एशियाई महिला तैराक भी बनीं।

बुला ने बताया, “चोरों ने सारी आलमारियां तोड़कर मेरे सारे गहने चुरा लिए। चोर वर्षो से जीते मेरे सारे पदक भी चुरा ले गए।”

बुला ने चोरी की शिकायत पुलिस को दर्ज करा दी है। उन्होंने बताया, “मैं अपने दोनों घरों में आती-जाती रहती हूं, लेकिन हिंदमोटर स्थित मेरे घर में अधिकांशत: ताला ही लगा रहता है। किसे पता था कि हमारे ही घर चोरी हो जाएगी।”

महिला तैराक बुला चौधरी के घर में चोरी Reviewed by on . कोलकाता, 14 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकीं देश की महिला तैराक बुला चौधरी के पश्चिम बंगाल में हुगली स्थित घर में शनिवार को चोरों ने दरवाजा तोड़कर क कोलकाता, 14 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकीं देश की महिला तैराक बुला चौधरी के पश्चिम बंगाल में हुगली स्थित घर में शनिवार को चोरों ने दरवाजा तोड़कर क Rating:
scroll to top