मियामी, 31 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
बार्टी ने फाइनल में पूर्व नंबर-1 चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 7-6 (7-1), 6-3 से पराजित किया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अपने करियर की सबसे बड़ी खिताबी जीत के साथ 22 वर्षीय बार्टी ने डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
सामंथा स्टोसुर के बाद ऐसा करने वाली वह दूसरी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। बार्टी प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले 11वें नंबर पर काबिज थी।
पहले सेट में बार्टी को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। प्लिस्कोवा ने दमदार खेल दिखाया और एक समय स्कोर 3-3 से बराबर था।
इसके बाद, सेट टाई-ब्रेकर में गया। हालांकि, बार्टी टाई-ब्रेकर में विपक्षी खिलाड़ी पर हावी नजर आई और 7-1 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली।
बार्टी ने दूसरे सेट में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने केवल पांच अंक गंवाए और खिताब जीतने में कामयाब रही।
उन्होंने जीत के बाद कहा, “मैं समझती हूं कि मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं खेल में अधिक शारीरिक क्षमता का उपयोग करूं। मैं जानती थी कि प्लिस्कोवा के पास गेंद को कोर्ट पर अच्छे से हिट करने की क्षमता है इसलिए मैं भागने के लिए तैयार थी। मैं अधिक से अधिक बॉल हिट करने का प्रयास कर रही थी।”
स्टोसुर 2013 में शीर्ष-10 खिलाड़ियों में शामिल हुई थी।