एंटिगा, 23 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यहां जारी महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
भारत को इस टूर्नामेंट में खेले गए अपने पिछले दोनों सेमीफाइनल मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 2009 में उसे न्यूजीलैंड से और 2010 में उसे आस्ट्रेलिया से हार मिली थी।
भारत पिछले साल इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाया था। उसे फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी। ऐसे में वह इस बार इंग्लैंड को हराकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी।
भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, डेलन हेमलता, दीप्ति शर्मा, अरुणदति रेड्डी, राधा यादव, अनुजा पाटिल और पूनम यादव
इंग्लैंड टीम : हीथर नाइट (कप्तान), डेनियल वॉट, टैमी ब्यूमोंट, एमी एलेन जोन्स, नटाली स्कीवर, लॉरेन विनफील्ड, सोफिया डंकली, आन्या श्रबसोले, डेनियल हाजेल, सोफी एक्लेस्टोन और क्रिस्टी गोर्डन।