Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » महिला गोल्फ : स्मृति की नजर तीसरे खिताब पर

महिला गोल्फ : स्मृति की नजर तीसरे खिताब पर

गुड़गांव, 10 मार्च (आईएएनएस)। हीरो वुमेन प्रोफेशनल गोल्फ टूर खिताब के पिछले दो चरणों में सफल प्रदर्शन के बाद स्मृति मेहरा की कोशिश बुधवार से पार-71 क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में शुरू हो रहे आठवें चरण में अच्छा प्रदर्शन कर जीत की हैट्रिक लगाने की होगी।

स्मृति इस समय अपने शानदार लय में हैं, हालांकि 7,00,000 रुपये की इनामी राशि वाले इस चरण में उन्हें 19 महिला गोल्फ खिलाड़ियों की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

स्मृति फिलहाल हीरो ऑर्डर ऑफ मेरीट में 5,47,000 रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

आठवें चरण में उन्हें दिल्ली की वाणी कपूर, इंग्लैंड की भारतीय मूल की किरण मथारू, चंडीगढ़ की सानिया शर्मा, कोलकाता की नेहा त्रिपाठी और नोएडा की वैष्वी सिन्हा से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

इस चरण से दिल्ली की मायाली तलवार पेशेवर गोल्फ में कदम रखेंगी।

ऑर्डर ऑफ मेरीट में शीर्ष पर चल रहीं वाणी पिछले दो चरणों में संघर्ष करती दिखीं और ऐसे में यहां उनकी कोशिश वापस अपना लय हासिल करने की होगी। इसके अलावा दिल्ली की अंकिता तिवाना और पंचकुला की अमनदीप द्राल से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

महिला गोल्फ : स्मृति की नजर तीसरे खिताब पर Reviewed by on . गुड़गांव, 10 मार्च (आईएएनएस)। हीरो वुमेन प्रोफेशनल गोल्फ टूर खिताब के पिछले दो चरणों में सफल प्रदर्शन के बाद स्मृति मेहरा की कोशिश बुधवार से पार-71 क्लासिक गोल् गुड़गांव, 10 मार्च (आईएएनएस)। हीरो वुमेन प्रोफेशनल गोल्फ टूर खिताब के पिछले दो चरणों में सफल प्रदर्शन के बाद स्मृति मेहरा की कोशिश बुधवार से पार-71 क्लासिक गोल् Rating:
scroll to top