कोलकाता, 4 फरवरी (आईएएनएस)। हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के चौथे चरण के टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को बेंगलुरू की स्टार खिलाड़ी शर्मिला निकोलेट ने पार 70 का स्कोर करते हुए बढ़त हासिल कर ली।
पुणे की श्वेता गालांडे एक स्ट्रोक से शर्मिला से पीछे दूसरे स्थान पर रहीं। छह लाख रुपये इनामी राशि वाला चौथे चरण का टूर्नामेंट कोलकाता के टालीगंज क्लब में बुधवार को शुरू हुआ और शुक्रवार तक चलेगा।
शर्मिला की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती नौ होल तक वह एक भी बर्डी नहीं लगा सकीं। शर्मिला ने पहले, चौथे, सातवें और आठवें होल पर बुगी लगाए।
नौवें होल के बाद हालांकि शर्मिला ने जबरदस्त वापसी करते हुए 11वें होल से लेकर 15वें होल तक लगातार पांच बर्डी लगाए। 17वें होल पर हालांकि वह शॉट से चूक गईं।
दूसरी ओर श्वेता ने औसत शुरुआत करते हुए दूसरे और पांचवें होल पर बर्डी लगाने में सफलता हासिल की। नौवें होल पर हालांकि वह बुगी लगा बैठीं।
नौवें होल के बाद श्वेता लय से भटक गईं और लगातार चार बुगी लगाए। इस बीच 10वें और 16वें होल पर लगाए गए बर्डी की बदौलत वह दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहीं।
तीसरे चरण की विजेता किरन माथारू के लिए चौथे चरण का पहला दिन मिला जुला रहा और वह दो ओवर 72 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
कोलकाता की नेहा त्रिपाठी और दिल्ली की गौरी मोंगा तीन ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल कर सकीं।
पहले चरण की विजेता और ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहीं दिल्ली की वाणी कपूर के लिए हालांकि चौथे चरण का पहला दिन काफी खराब रहा और वह चार ओवर 74 का स्कोर ही बना सकीं।
वाणी एक भी बर्डी लगाने में असफल रहीं और कुल चार बुगी लगाए। वाणी छठे स्थान पर हैं।