गुड़गांव, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। हीरो वुमंस प्रोफेशनल गोल्फ टूर के 15वें चरण के पहले दिन बुधवार को वाणी कपूर, नेहा त्रिपाठी, अमनदीप द्राल और गौरिका विश्नोई संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं।
डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन चारों खिलाड़ियों ने 2 ओवर 74 का स्कोर किया।
इन चारों खिलाड़ियों से एक शॉट पीछे सानिया शर्मा पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने 3 ओवर 75 का स्कोर किया।
ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर काबिज वाणी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह पहले, पांचवें और आठवें होल पर बोगी लगा बैठीं। मध्यांतर से पहले वह सिर्फ नौवें होल पर बर्डी हासिल कर पाईं।
मध्यांतर के बाद उन्होंने वापसी की और अपने खेल को नियंत्रित करते हुए 15वें एवं 16वें होल में बर्डी लगाई।
कोलकाता की नेहा ने मध्यांतर से पहले छठे एवं नौवें होल पर क्रमश: बोगी और बर्डी लगाई। लेकिन इसके बाद 11वें और 17वें होल पर वह फिर से बोगी लगा बैठीं।
पंचकुला की अमनदीप ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे एवं पांचवें होल में बर्डी लगाईं।
स्थानीय खिलाड़ी गौरिका विश्नोई ने भी दिन की अच्छी शुरुआत की। उन्होंने पांचवें होल पर बर्डी लगाई। लेकिन इसके बाद वह अपना नियंत्रण खो बैठीं और सातवें, नौवें एवं 15वें होल में बोगी लगा बैठीं। आठवें होल पर दो शॉट से चूक गईं।
हालांकि 16वें और 17वें होल पर दो बर्डी की बदौलत वह अपने नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रहीं।