गुड़गांव, 12 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय मूल की इंग्लिश खिलाड़ी किरन माथारू लगातार दूसरे दिन हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के आठवें चरण के टूर्नामेंट में बढ़त हासिल करने में कामयाब रहीं। हालांकि दूसरा दिन भारत की अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मेहरा के नाम रहा, जिन्होंने नया टूर रिकॉर्ड स्थापित किया।
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुड़गांव के क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में चल रहे टूर्नामेंट के दूसरे दौर में स्मृति ने किसी एक दौर में सबसे कम स्कोर बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। स्मृति ने दूसरे दौर में सात अंडर 65 का स्कोर हासिल किया। इसके साथ ही दो खिताब जीत चुकीं और ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर मौजूद स्मृति अब आठवें चरण के टूर्नामेंट में किरन से मात्र एक शॉट पीछे रह गई हैं।
तीसरे दौर की विजेता किरन ने हालांकि लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए छह अंडर 66 का स्कोर हासिल किया और कुल 133 के स्कोर के साथ शीर्ष पर अपनी जगह बरकरार रखी।
ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहीं और अब तक तीन खिताब जीत चुकीं वाणी कपूर ने भी दूसरे दौर में अच्छी वापसी की और किरन के बराबर छह अंडर 66 का स्कोर हासिल किया। वाणी अब 138 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि उनसे मात्र एक शॉट पीछे वैश्वी सिन्हा चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहीं।
सातवें चरण में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल करने वाली सानिया शर्मा का प्रदर्शन आठवें चरण में खास नहीं रहा, लेकिन गुरुवार को दूसरे दौर में उन्होंने 14वें होल पर ईगल लगा सभी का ध्यान जरूर आकर्षित किया।
पहले ही होल पर बुगी के साथ शुरुआत करने वाली किरन ने कुल आठ बर्डी लगाए। स्मृति ने भी दूसरे दौर में आठ बर्डी लगाए और इस दौरान उन्होंने दूसरे होल पर एकमात्र बुगी लगाई।