गुवाहाटी, 7 मार्च (आईएएनएस)। कैथरीन ब्रंट (3 विकेट) की अगुआई में इंग्लैंड की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया।
गुवाहाटी, 7 मार्च (आईएएनएस)। कैथरीन ब्रंट (3 विकेट) की अगुआई में इंग्लैंड की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया।
भारतीय महिलाएं बड़ी मुश्किल से 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाने में सफल हो पाईं। तीन मैचों की टी-20 में 1-0 की बढ़त ले चुकी इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 112 रनों की दरकार है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत को शुरुआत अच्छी मिली। हर्लिन देयोल ने पांच गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने 14 रनों का योगदान दिया। मंधाना के रूप में भारत ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना पहला विकेट खोया। उन्हें ब्रंट ने आउट किया।
जेम्मिाह रोड्रिगेज (2) को ब्रंट ने अपना दूसरा शिकार बनाया। लिंसे स्मिथ, देयोल को पवेलियन भेजने में सफल रहीं। भारत ने 34 के कुल स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे।
अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (20) ने दीप्ति शर्मा (18) के साथ मिलकर टीम को कठिन परिस्थति से निकालने की कोशिश की। दोनों ने 35 रन ही जोड़े थे कि दीप्ति रन आउट हो गईं। कैट क्रॉस ने मिताली को 82 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज भारत को परेशानी में डाल दिया।
अंत में अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेल रहीं भारती फुलमाली ने 18 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। वह आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ब्रंट का तीसरा शिकार बनीं।
राधा यादव तीन और एकता बिष्ट दो रन बनाकर नाबाद रहीं।
इंग्लैंड के लिए ब्रंट ने तीन विकेट अपने नाम किए। स्मिथ ने दो सफलताएं अर्जित कीं। अन्या श्रब्सूले और क्रॉस ने एक-एक विकेट लिया।