मैसूर, 14 जून (आईएएनएस)। शुभलक्ष्मी शर्मा (30/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया रेड ने रविवार को श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान पर महिला चैलेजर ट्रॉफी के एक मैच में इंडिया ब्लू को 25 रनों से हरा दिया।
इंडिया ब्लू के सामने निर्धारित 50 ओवरों में जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 41.4 ओवरों में केवल 117 रनों पर सिमट गई। ब्लू की पारी की शुरुआत करने उतरीं तिरुश कामिनी ने सर्वाधिक 66 रनों का योगदान दिया। कामिनी ने 118 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए। उनके आलावा और कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने छह रनों का योगदान दिया।
इंडिया रेड की ओर से शुभलक्ष्मी के अलावा स्नेह राणा ने भी दो सफलताएं हासिल की।
इससे पूर्व, टॉस रेड की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रेड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन मध्यक्रम में पूनम यादव (30 नाबाद) और स्नेह राणा (26) ने महत्वपूर्ण पारी खेली।
पूनम ने स्नेहल प्रधान (12) के साथ सातवें विकेट के लिए भी 33 रनों की अहम साझेदारी की।
इंडिया ब्लू की ओर से निरंजना नागाराजन ने तीन जबकि प्रीति बोस और हरमनप्रीत ने दो-दो सफलताएं हासिल की।