ललितपुर जिला आबकारी विभाग में कार्यरत कांस्टेबल हृदेश यादव ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति राघवेंद्र यादव कोई कामकाज नहीं करता। नौकरी कर पूरे परिवार का भरण-पोषण वही करती है। पति शराब के नशे में धुत रहता है, टोकने पर उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करता है। परिवार के लोग भी उसी का साथ देते हैं।
पीड़िता ने बताया कि आए दिन की मारपीट व झगड़े से उसके बच्चों का भविष्य भी अंधकार की ओर जा रहा है। बच्चे मां की पिटाई देख हमेशा भय में रहते हैं और उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता।
पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति राघवेंद्र यादव, सास शांति यादव, ससुर सीताशरण, जिठानी संतोषी, जेठ मानवेंद्र व दीपक के खिलाफ मारपीट करने, गाली-गलौज करने, क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।