नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अपराध की सच्ची घटनाओं पर आधारित शो ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट सुशान्त सिंह, लेखक कुलप्रीत यादव के साथ मिलकर एक अपराध आधारित किताब लाने की तैयारी में हैं। यह भारत की महिला अपराधियों पर आधारित है। पुस्तक प्रकाशक पेंगुइन का कहना है कि किताब 20 मई को लॉन्च हो सकती है।
288 पन्नों की इस किताब का नाम ‘क्वीन्स ऑफ क्राइम’ है। इसमें भारत की 10 महिला अपराधियों के ‘अविश्वसनीय और रोंगटे खड़े कर देने वाले वास्तविक कृत्यों’ का वर्णन किया गया है।
पुस्तक के परिचय में कहा गया है कि टूटे परिवार, परिवार में तनाव, बिखरे हुए परिवार, यौन शोषण, शुद्ध लालच, नैतिकता का अभाव। इन तमाम वजहों से यह महिलाएं कानून तोड़ने वाली बनीं। ‘क्वीन्स ऑफ क्राइम’ में महिलाओं में आपराधिक मनोभाव का वर्णन कुछ इस प्रकार से किया गया है जिसे पढ़कर लोग हैरान रह जाएंगे क्योंकि अमूमन लोग ऐसी चीजों को महिलाओं से जोड़कर नहीं देखते हैं।
फिल्म व टीवी अभिनेता सुशांत सिंह की यह पहली किताब है। उन्होंने करीब सात साल तक ‘सावधान इंडिया’ की मेजबानी की।
किताब के सह-लेखक कुलप्रीत यादव हैं जिन्होंने लेखन में करियर बनाने के लिए सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली और साल 2018 में गुड़गांव साहित्यिक उत्सव में बेस्ट फिक्शन राइटर का पुरस्कार जीता।
इस किताब की कीमत 299 रुपये है।