लंदन, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। लिंग, बीएमआई और सौंदर्य की धारणा के बीच संबंध का आकलन करते एक नए अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि वजन का सौंदर्य से गहरा नाता है और महिलाएं इस मामले में सबसे कठोर निर्णायक होती हैं और उन्हें इस पैमाने पर सबसे अधिक कठोरता से परखा भी जाता है।
लंदन, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। लिंग, बीएमआई और सौंदर्य की धारणा के बीच संबंध का आकलन करते एक नए अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि वजन का सौंदर्य से गहरा नाता है और महिलाएं इस मामले में सबसे कठोर निर्णायक होती हैं और उन्हें इस पैमाने पर सबसे अधिक कठोरता से परखा भी जाता है।
अध्ययन से ज्ञात हुआ है महिलाएं अधिक बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) वाले पुरुषों और महिलाओं को कम आकर्षक मानती हैं। इतना ही नहीं वे अन्य महिलाओं को सौंदर्य के पैमाने पर वजन को लेकर कठोरता से मापती हैं।
इसके विपरीत पुरुष अन्य पुरुषों को ज्यादा वजन के आधार पर नकारात्मक रूप से नहीं आंकते। लेकिन साथ ही पुरुष ज्यादा वजन वाली महिलाओं को कम आकर्षक मानते हैं।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ र्से की प्रोफेसर सोनिया ओरेफाइस के मुताबिक, “यह पहला अध्ययन है जिसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों के दृष्टिकोण से बीएमआई के साथ सौंदर्य के संबंध को परखा गया है।”
अध्ययन में शरीर के आकार और सौंदर्य और उसके साथ जुड़ी वेतन असमानता पर भी रोशनी डाली गई है।
यह अध्ययन पत्रिका ‘इकोनोमिक्स एंड ह्यूमन बायोलोजी’ में प्रकाशित हुआ है।