मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑटोमोबाइल निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि मार्च में उसकी कुल बिक्री में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इस अवधि में कंपनी ने कुल 52,718 वाहन बेचे जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 45,124 इकाई थी।
कंपनी के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में उसकी कुल बिक्री में 6 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 4,94,098 इकाई रही।
एमएंडएम के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऑटोमोबाइल) प्रवीण शाह ने बताया, “हमने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद मार्च में कुल 17 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष में 6 फीसदी की वृद्धि दर प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की।”
शाह ने बताया कि अगले हफ्ते जारी होने वाली मुद्रा नीति में अगर ब्याज दरों को घटाया जाता है तो उससे ऑटोमोबाइल क्षेत्र को लाभ होगा और यह वित्त वर्ष 2016-17 में भी अपनी रफ्तार को बनाए रखने में सफल होगी।