मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 5.7 फीसदी बढ़ा।
कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2015 में कंपनी को 967 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 914 करोड़ रुपये था।
कंपनी की आय हालांकि इस दौरान 10.6 फीसदी घट गई और यह 10,087 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,286 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “भारतीय वाहन उद्योग में सुस्ती जारी है। मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उपयोगिता वाहन उद्योग में 6.1 फीसदी गिरावट रही है। देर और कमजोर मानसून के कारण ट्रैक्टर उद्योग प्रभावित हुआ, जिसमें 21.8 फीसदी गिरावट रही।”
कंपनी का एकल शुद्ध (सहायक कंपनी महिंद्रा वेहिकल्स मैन्यूफैक्च रिंग लिमिटेड को शामिल करते हुए) लाभ इस दौरान 0.85 फीसदी बढ़ा और यह 942 करोड़ रुपय रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 934 करोड़ रुपये था।
एकल आधार पर कुल आय आलोच्य अवधि में 9.8 फीसदी घटकर 10,188 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 11,295 करोड़ रुपये रही।