मुंबई-महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के मामले में सावधानी बरतते हुए लॉकडाउन को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। वैसे जिला स्तर पर कोरोना मामलों को देखते हुए पाबंदियों में कुछ ढील और छूट दी जा सकती है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार रात को इसका एलान किया। मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुुए कहा कि कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण की दर अभी भी अधिक है, इसलिए लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन 1 जून को खत्म होनेवाला था।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18600 नए मामले सामने आए, 402 लोगों की मौत हुई और 22532 लोग डिस्चार्ज हुए। देखा जाए, तो रोजाना संक्रमितों की संख्या में कमी हो रही है। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मामले 2,71,801 हैं, और कोरोना से मरने वालों की संख्या 94,844 पहुंच गई है।