मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। एक महीने तक सुस्त रहे मानसून ने मंगलवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में जोरदार वापसी की। तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं और सड़क एवं हवाई यातायात भी बाधित रहा।
मुंबई में मंगलवार सुबह मानसून ने कामकाजी लोगों, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही वाहन चालकों को भी बुरी तरह प्रभावित किया।
मुंबई की ‘लाइफ लाइन’ कही जाने वाली पश्चिमी, मध्य और हार्बर रेल लाइनें रात में हुई भारी बारिश की वजह से बाधित रही और इन मार्गो पर रेलगाड़ियां 10 से 30 मिनट की देरी से चलीं।
सायन और वडाला, ठाणे, माटुंगा, किंग्स सर्किल और कुर्ला स्टेशनों के निकट 10 इंच तक जलभराव होने के कारण मध्य रेलवे की लोकल रेल सेवाएं ठाणे-सीएसटी के बीच कुछ देर के लिए बाधित रहीं।
इसी तरह, ठाणे और पालघर जिलों में भारी बारिश की वजह से पश्चिम रेल लाइन पर भिवंडी, दहाणू, सफाले और आसपास के गांवों और कस्बों में रेलवे स्टेशनों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई।
कई गांवों और कस्बों में स्थानीय अधिकारियों ने सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने की घोषणा की और जलभराव की वजह से वहां के लोगों को ऊंचाई वाली जगहों पर ले जाने का प्रबंध किया।
हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें प्रभावित हुईं। दृश्यता कम होने की वजह से उड़ानों में करीब 15 मिनट का विलंब हुआ, लेकिन कोई भी उड़ान रद्द नहीं की गई।
नाशिक, पुणे और अहमदनगर के अलावा सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, रायगढ़, मुंबई, ठाणे, पालघर जैसे सभी तटीय जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई।