मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में सुबह नौ बजे तक सात प्रतिशत दर्ज किया गया।
यहां सबसे ज्यादा मतदान परभणी में (9.30 प्रतिशत) और सबसे कम अमरावती में (6.40 प्रतिशत) हुआ।
राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में तपती गर्मी को मतदान सुस्त रहने का कारण बताया।
मतदाता केंद्रों पर उम्मीद के विपरीत मतदाताओं की लंबी कतारें नहीं दिखाई दीं, हालांकि स्थानीय उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है।
यहां बुलधाना, अकोला, अमरावती (एससी), हिंगोली, परभणी, बीड, नांदेड़, उस्मानाबाद, लातूर (एससी), सोलापुर(एससी) में चुनाव हो रहे हैं।
यहां 11 अप्रैल को पहले चरण के तहत सात लोकसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक औसत 10 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार मतदान प्रतिशत में कमी देखी जा रही है।