रायगढ़ (महाराष्ट्र), 25 मई (आईएएनएस)। पुणे में शनिवार सुबह पैरा-सेलिंग कर रहे एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई वहीं इस घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी जी.डी. लावते ने कहा कि यह घटना अलीबाग के निकट प्रसिद्ध मुरुद बीच पर हुई, जहां पीड़ित लोग सप्ताहांत की छुट्टी पर आए थे।
लावते ने आईएएनएस से कहा, “जब वे बीच पर 80 फीट की ऊंचाई पर पैरा-सेलिंग कर रहे थे तभी अचानक पैराशूट के तार टूट गए और वे नीचे गिर गए।”
समुद्र तट के पास घटना में वेदांत पवार की तुरंत मौत हो गई। उनके पिता को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
लावते ने कहा कि पैरा-सेलिंग के संचालक सागर चौलकर और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वेदांत के शव को रायगढ़ सिविल अस्पताल में परीक्षण के लिए भेजा गया है, जबकि उनके पिता पास के अस्पताल में गहन चिकित्सा वार्ड में भर्ती हैं।