Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 महाराष्ट्र में डॉक्टर ने कबूली 6 हत्याएं | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » भारत » महाराष्ट्र में डॉक्टर ने कबूली 6 हत्याएं

महाराष्ट्र में डॉक्टर ने कबूली 6 हत्याएं

सतारा, 15 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में एक खूंखार हत्यारे का पर्दाफाश हुआ है, जो पेशे से डॉक्टर है। एक आंगनवाड़ी सेविका का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चिकित्सक ने स्वीकार किया कि उसने दवाओं का ओवर डोज देकर कम से कम छह लोगों की हत्या की है।

सतारा के वाई पुलिस थाने के निरीक्षक पद्माकर घणवत ने सोमवार को बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी संतोष पोल ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने पांच महिलाओं और एक पुरुष की हत्या की है।

पर्वतीय स्थलों- महाबलेश्वर और पंजगनी की तलहटी में बसा वाई खूबसूरत नजारों वाला इलाका है, जहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

पुलिस को महाराष्ट्र पूर्व प्राथमिक शिक्षिका सेविका संघ (एमपीपीएसएसएस) की अध्यक्ष 49 वर्षीय मंगल जेढ़े के रहस्यमय ढंग से लापता होने की जांच के दौरान चिकित्सक पोल के इस जघन्य अपराध का पता चला।

एमपीपीएसएसएस के महासचिव शौकत पठान ने कहा, “उनकी (मंगल जेढ़े) बेटी बच्चे को जन्म देने वाली थी, जिसके लिए वह वाई से पुणे के लिए निकली थीं, लेकिन वह पुणे कभी पहुंचीं ही नहीं।”

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पुणे जाने से पहले पीड़िता ने पोल से मुलाकात की थी और दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। मंगल जेढ़े ने पोल को उसकी आपराधिक करतूतों का खुलासा करने की धमकी भी दी थी।

पोल ने अपनी सहायिका नर्स ज्योति मांद्रे के साथ वाई बसअड्डे से मंगल जेढ़े का अपहरण कर लिया और वाई से 13 किलोमीटर दूर पोल के फार्महाउस ले गए। अगले दिन पोल और ज्योति ने मंगल जेढ़े को ढेर सारी प्राणघातक दवाइयां खिलाकर मार डाला।

इसके बाद दोनों ने मंगल जेढ़े का शव फार्महाउस के सुनसान कोने में दफना दिया और खुद भूमिगत हो गए।

मंगल जेढ़े के लापता होने पर एमपीपीएसएसएस ने सीआईडी से इसकी जांच करवाए जाने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान मांद्रे को ढूंढ़ निकाला और मांद्रे ने ही पुलिस को पोल का पता बताया।

पुलिस ने पोल को मुंबई के दादर से 13 अगस्त गिरफ्तार कर लिया। पोल को एक सप्ताह की पुलिस हिरासत मिली, जबकि मांद्रे को चार दिन पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

पोल ने मंगल जेढ़े की हत्या और उसके शव को ठिकाने लगाने का आरोप स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने बताई गई जगह से मंगल जेढ़े का सड़ा-गला शव बरामद कर लिया।

पोल ने पुलिस की पूछताछ के दौरान पांच महिलाओं और एक पुरुष की हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि कत्ल की गई पांचों महिलाओं के शव उसके फार्महाउस में ही दफनाए गए हैं, जबकि एक पुरुष का शव उसने पास के तालाब में फेंक दिया था।

घणवत ने बताया कि पुलिस पोल के फार्महाउस से बाकी चार महिलाओं के शव बरामद करने की कोशिश कर रही है।

महाराष्ट्र में डॉक्टर ने कबूली 6 हत्याएं Reviewed by on . सतारा, 15 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में एक खूंखार हत्यारे का पर्दाफाश हुआ है, जो पेशे से डॉक्टर है। एक आंगनवाड़ी सेविका का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में गिर सतारा, 15 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में एक खूंखार हत्यारे का पर्दाफाश हुआ है, जो पेशे से डॉक्टर है। एक आंगनवाड़ी सेविका का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में गिर Rating:
scroll to top