भोपाल-महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती गुरुवार को शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा मात्र शक्ति के साथ राजपूताना परिधान में तरुण पुष्कर, लिंक रोड नंबर-एक से महाराणा प्रताप नगर चौराहे तक निकाली जाएगी। यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा को माल्यार्पण कर समाज के गणमान्य लोग संबोधित करेंगे।
महाराणा सेना भोपाल एवं प्रगतिशील क्षेत्रीय राजपूत संस्था द्वारा संयुक्त रूप से इस आयोजन को लेकर मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि ढोल-ढमाकों के साथ रैली का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें सामाजिक बंधु विभिन्न परिधानों में नाच गाकर और तलवारबाजी से करतब दिखाएंगे। शौर्य यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, विधायकगण व वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं के सानिध्य में शौर्य यात्रा शुरू होगी। प्रगतिशील राजपूत समाज के मीडिया प्रभारी भागवत सिंह राजपूत ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रगतिशील क्षेत्रीय राजपूत संस्था के अध्यक्ष सुहाग सिंह सोलंकी, सचिव आनंद सिंह चौहान, उमाशंकर सिंदा, महाराणा सेना, भोपाल के अध्यक्ष बद्री प्रसाद राजपूत, महाराणा सेना के बंटी राजपूत, सचिव सचिन सिंह मौर्य आदि ने इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की स्वजातीय बंधुओं से अपील की है।