मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। वीवो प्रो-कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बुधवार को देश भर में कबड्डी के खेल में नई प्रतिभाओं की तलाश के लिए फ्यूचर कबड्डी हीरोज कार्यक्रम लांच किया है।
इस प्रतिभा के तहत भविष्य के लिए कबड्डी चैम्पियन तैयार किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत 18 से 22 आयुवर्ग के खिलाड़ियों की तलाश की जाएगी।
यह कार्यक्रम अपने पहले चरण में इस साल 18 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत 26 फरवरी, 2018 को मुंबई में हो गई है, जिसके बाद यह चेन्नई, कोयम्बटूर, नागपुर, त्रिसूर, चंडीगढ़, बेंगलुरू, नई दिल्ली, लखनऊ, विशाखापट्टनम, पटना, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, इम्फाल, जयपुर, भुवनेश्वर और अहमदाबाद में कबड्डी की छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालेगा।
इन शहरों को यहां पर आयोजित किए जा चुके स्थानीय टूर्नामेंटों में कबड्डी के खिलाड़ियों के विशेषज्ञ आंकलन के बाद चुना गया है। चयन का पहला चरण हर शहर में 2 से 3 दिन तक आयोजित होगा।
पिछले साल इस कार्यक्रम इस कार्यक्रम के प्रथम संस्करण में देश के हर कोने से प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आने के बाद प्रतिभा की पहचान और विकास एक महत्वपूर्ण एजेंडा बन गया है। पिछले साल इस कार्यक्रम को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसमें 4600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तीन स्तर की कठोर चयन प्रक्रिया के बाद अंत में 133 खिलाड़ियों को वीवो प्रो कबड्डी 2017 की नीलामी के लिए चुना गया।
कार्यक्रम के लांच के दौरान कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “फ्यूचर कबड्डी हीरोज प्रोग्राम के साथ हमारा उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तलाशना और बेहतरीन खिलाड़ियों की उत्तरोत्तर पीढ़ियों का निर्माण करना है। इस अभियान ने 2017 में हमारे लिए बेहतरीन कार्य किया और फ्रेंचाइजी टीमों में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस साल हम इस कार्यक्रम का स्तर बढ़ा रहे हैं और एकेएफआई तथा कबड्डी राज्य संघों के परामर्ष से नए भौगोलिक क्षेत्रों तक जा रहे हैं।”