कुआलालंपुर, 5 जून (आईएएनएस)। मलेशिया के साबाह राज्य में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई है।
‘द मलेशियन स्टार’ के मुताबिक, मलेशियन मेटियोरोलिजकल सर्विसेज डिपार्टमेंट की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके रानाउ जिले से 16 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में महसूस किए गए।
साबाह की राजधानी कोटा किनाबालु के अलावा झटके कुदात और कोटा मारुदु जिले में भी महसूस किए गए।
पुलिस ने बताया कि भूकंप करीब 30 सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे कई दुकानों के शीशे और पानी की पाइपलाइन टूट गए।