कुआलालंपुर, 6 जून (आईएएनएस)। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब तुन रजाक ने देश में भारतीय समुदाय के उत्थान के लिए 10 करोड़ मलेशियाई रिंग्गित यानी लगभग 2.6 करोड़ डॉलर की राशि मंजूर की है।
मलेशिया की समाचार एजेंसी ‘बरनामा’ के मुताबिक, भारतीय समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास (सेडिक) की विशेष इकाई के लिए इस राशि को मंजूरी दी गई।
सेडिक के निदेशक एन.एस.राजेंद्रन ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिणपूर्व एशियाई देश में मौजूद 26 लाख भारतीयों में से 40 प्रतिशत का जीवन स्तर सुधारने के अवसर तैयार करने के लिए किया गया यह एक प्रयास है।
उन्होंने कहा कि चुनिंदा मानदंडों पर आधारित गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और प्रशिक्षण संस्थानों के जरिए धनराशि आवंटित की जाएगी।
राजेंद्रन ने कहा कि सेडिक ने तमिल स्कूलों के मुद्दे, दस्तावेज, विश्वविद्यालयों में प्रवेश, उच्च जोखिम क्षेत्र में युवाओं और सार्वजनिक क्षेत्र में भारतीय भागीदारी सहित भारतीय समुदायों के लिए 11 क्षेत्रों की पहचान की है।
उन्होंने कहा, “सेडिक सही तरीके से पूंजी के प्रबंधन को सुनिश्चित करेगा ताकि लक्षित समूहों को सरकारी लाभ प्राप्त हो सके।”