सिंगापुर, 7 जून (आईएएनएस)। मलेशिया के सबा राज्य में आए 5.9 तीव्रता वाले भूकंप में सिंगापुर से मारे गए सात लोगों में भारतीय मूल के तीन छात्र भी शामिल हैं। यह जानकारी सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय ने रविवार दी।
चैनल न्यूज एशिया की रपट के अनुसार, मारे गए इन सात लोगों में पांच विद्यार्थी थे, जिसमें सोनिया झाला, अमीर रयान बिन मोहम्मद अदीद संजय, एमिली गिओवन्ना रामू, माताहोम कारिल मित्जी हिगुट, रशेल हो यान शियुआन शामिल थे। इसके अलावा अध्यापक लू जियान लियांग टेरेंस सेबेस्तियन, और सिंगापुर के एडवेंचर गाइड मुहम्मद दानिश बिन अमरान भी मरने वालों में शामिल हैं।
ये सभी विद्यार्थी और शिक्षक तानजोंग केटोग प्राइमरी स्कूल से थे।
इस बीच, शनिवार को एक स्कूली छात्रा पियोनी वी के शव की पहचान कर ली गई। सिंगापुर के कुल आठ शवों की पहचान उनके परिजनों ने कर ली है।
मंत्रालय ने कहा है कि बाकी बचे विद्यार्थी नवदीप सिंह जरयाल पुत्र राजकुमार, और शिक्षक मोहम्मद गाजी बिन मोहम्मद का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।
सूत्रों के अनुसार, भूकंप के समय पहाड़ी पर मौजूद ज्यादातर लोग मलेशियाई थे, लेकिन इसमें सिंगापुर, अमेरिका, फिलीपींस, ब्रिटेन, थाईलैंड, तुर्की, चीन और जापान के पर्यटक भी मौजूद थे।
जब राजधानी सबा में भूकंप आया उस समय तानजोंग केटोंग प्राइमरी स्कूल से कुल 29 विद्यार्थी और आठ शिक्षक कोटा किनबालू की यात्रा पर थे।
19 लोगों का अभी तक अता-पता नहीं चल पाया है।