कुआलालंपुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। मलेशिया सरकार एक ऑस्ट्रेलियाई समाचार संगठन के दो पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। समाचार संगठन ने हाल ही में देश पर एक वृत्तचित्र का प्रसारण किया था।
मलेशियाई समाचार पत्र ‘द स्टार’ की रपट के मुताबिक, उप गृहमंत्री नूर जजलान मोहम्मद ने मंगलवार को कहा कि ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ के समाचार कार्यक्रम ‘फोर कॉर्नर्स’ के दो पत्रकार लिस्टन बेसर और वीडियोग्राफर लूई इरोग्लू को सारावाक स्टेट में प्रधानमंत्री नजीब रजाक से सवाल-जवाब करने की कोशिश में हिरासत में ले लिया गया था।
नूर ने कहा, “वे बिना इजाजत रजाक से सवाल-जवाब करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए अब इसके बाद हम समुचित कार्रवाई करेंगे।”
उन्होंने कहा, “यह सुविधाजनक है कि वे अब विदेश में हैं। अगर वे यहां आएंगे तो हम इस पर फैसला लेंगे। उन्हें पहले यहां आने दीजिए।”
फोर कॉनर्स का सोमवार का एपिसोड प्रधानमंत्री रजाक से संबंधित कथित आर्थिक घोटाले पर केंद्रित था। लेवेंट और बेस्सर को 12 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। एक जनसेवक के कार्य में व्यवधान डालने के लिए उनके खिलाफ जांच की जा रही थी, लेकिन अभियोजन पक्ष ने उन पर आरोप न लगाने का फैसला किया था। उन दोनों को 15 मार्च को निर्वासित कर दिया गया था।