ढाका, 2 जून (आईएएनएस)। नौका से मलेशिया के समुद्रतटों पर पहुंचे 716 बांग्लादेशी शरणार्थी मलेशियाई शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
एक अधिकारी ने ऑनलाइन न्यूज चैनल ‘बीडीन्यूज24’ को बताया कि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने अंतिम पहचान के लिए अपने नागरिकों की एक सूची मलेशियाई अधिकारियों को भेजी है।
कुआलालंपुर स्थित बांग्लादेश मिशन ने दूतावास संबंधी एवं प्रारंभिक सत्यापन के होने के बाद यह सूची तैयार की है।
थाईलैंड द्वारा अवैध कारोबार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के बाद बड़ी संख्या में शरणार्थी म्यांमार से मलेशिया एवं इंडोनेशिया आ रहे हैं।