कुआलालम्पुर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मलेशिया के राजघराने के एक सदस्य ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि वह इटली के अग्रणी फुटबाल क्लब एसी मिलान को खरीद रहे हैं।
इससे पहले, हालांकि खबर आई थी कि राजकुमार ने सात बार के यूरोपीयन क्लब को खरीदने में रुचि दिखाई है।
सोशल नेटवर्क पर जारी अपने पोस्ट में जोहोर राज्य के क्राउन प्रिंस टुंकू इस्माइल सुल्तान इब्राहिम ने साफ किया कि एसी मिलान को खरीदना उनके लिए एक सपने की तरह है।
पोस्ट में लिखा गया है, “मुझसे पूछा गया था कि क्या मैं कोई विदेशी क्लब भी खरीदना चाहता हूं? इस पर मेरा जवाब था, हां। अगर मुझे किसी क्लब का चयन करना होगा तो फिर वह कौंन सा होगा? इस पर मैंने एसी मिलान का नाम लिया था। इसका यह मतलब नहीं कि मैं वह क्लब खरीदने जा रहा हूं। यह वह क्लब है, जिसे मैं जवानी के दिनों से पसंद करता हूं।”
टुंकू इस्माइल मलेशिया के क्लब जोहोर डारुल ताकजिम के अध्यक्ष हैं। 2012 में वह इस क्लब के अध्यक्ष बने थे और तब से लेकर अज तक यह क्लब दो बार (2014, 2015) में मलेशियाई सुपर लीग जीत चुका है।