कुआलालंपुर, 20 जून (आईएएनएस)। मलेशिया के पवित्र माउंट किनबालु पर पहाड़ी आत्माओं को संतुष्ट करने के लिए शनिवार को जानवर की बलि दी गई। यह बलि मलेशिया में आए भूकंप के दो सप्ताह बाद दी गई है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।
समचार पत्र ‘मलेशियन स्टार’ के मुताबिक, पांच जून को साबेह राज्य में 13,400 फुट की ऊंचाई पर 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग फंस गए थे।
यह कार्यक्रम टिम्पोहोन गेट के पास किनबालु पार्क में एक पुजारी द्वारा भैंसे की बलि के साथ शुरू हुआ। इसी टिम्पोहोन गेट से पर्वतारोही अपनी चढ़ाई शुरू करते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन काउंसिल ऑफ एल्डर्स ऑफ माउंट किनबालु ने किया था।
सूत्रों के मुताबिक, काउंसिल पहाड़ पर मरम्मत कार्यो के शुरू करने से पहले पहाड़ी आत्माओं को संतुष्ट करने के लिए अन्य बलि देने का इच्छुक है।
साबेह राज्य के मुख्यमंत्री जोसेफ पैरिन कितिनगन ने कहा कि माउंट किनबालु को साबेह को स्वदेशी समुदायों के लिए पवित्र माना जाता है, लेकिन 30 मई को 10 विदेशियों द्वारा पहाड़ पर नग्न घूमने की वजह से यह अपवित्र हो गया है।
मलेशिया की अदालत ने अश्लील सार्वजनिक आचरण के लिए 12 जून को इन दस में चार विदेशी नागरिकों को तीन दिन कैद की सजा सुनाई है और 5,000 रिंगित (1,331 डॉलर) का जुर्माना लगाया है।