यांगून, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार ने साल 2030 तक मलेरिया से आजादी पाने का लक्ष्य रखा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यांगून क्षेत्र जन स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि साल 2011 से मलेरिया से संबंधित मामलों में कमी आई है। उम्मीद है कि म्यांमार मलेरिया से होने वाली मौतों पर भी काबू पा लेगा और वर्ष 2015 में इससे संबंधित आंकड़ों में 50 फीसदी की कमी के लक्ष्य को पूरा कर लेगा।
आधिकारिक आकंड़ों के अनुसार, साल 2007 में म्यामांर में प्रति 1,000 व्यक्ति में से नौ मलेरिया से पीड़ित थे, जबकि वर्ष 2013 में यह संख्या प्रति 1,000 व्यक्ति पर 5.13 की रही।
वर्ष 2013 में प्रति 1,00,000 व्यक्ति पर 0.48 की मौत मलेरिया के कारण हुई, जबकि वर्ष 2007 में इससे प्रति 1,00,000 व्यक्ति पर 2.18 लोगों की मौत मलेरिया के कारण हुई थी।