Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘मर्स से दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित’

‘मर्स से दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित’

सियोल, 9 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे ने मंगलवार को कहा कि मिड्ल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) का देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और इस प्रभाव को कम करने के लिए कोशिश की जा रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रिमंडल की एक बैठक में पार्क ने कहा कि मर्स संकट अर्थव्यवस्था में संकुचन का कारण नहीं बनना चाहिए और लोगों को निडर होकर आर्थिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि इस वायरल रोग का इलाज संभव है।

मंगलवार को देश में मर्स के मरीजों की संख्या 95 तक पहुंच गई। मर्स के पहले मामले का पता 20 मई को चला था।

लोगों ने मर्स संक्रमण के डर से घर से बाहर निकलना कम कर दिया है। चीन जैसे देशों के कुछ पर्यटकों ने दक्षिण कोरिया की यात्रा रद्द कर दी है।

इस साल देश की अर्थव्यवस्था में आधा योगदान करने वाले निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट जनवरी में 0.9 फीसदी, फरवरी में 3.3 फीसदी, मार्च में 4.3 फीसदी, अप्रैल में 8.1 फीसदी और मई में 10.9 फीसदी रही।

लगातार दो महीने से हर उद्योग में उत्पादन घट रहा है। गत छह महीने से महंगाई दर शून्य फीसदी रह गई है। मर्स संकट पैदा होने के बाद से प्रमुख रिटेल स्टोरों में बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

पार्क ने कहा कि यदि स्थिति ऐसी ही बनी रहती है तो आम आदमी का जीवन कठिन हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मर्स का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव यथासंभव कम रखने की कोशिश करें।

‘मर्स से दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित’ Reviewed by on . सियोल, 9 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे ने मंगलवार को कहा कि मिड्ल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) का देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात् सियोल, 9 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे ने मंगलवार को कहा कि मिड्ल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) का देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात् Rating:
scroll to top