मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। महंगी श्रेणी के वाहनों की निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने मंगलवार को अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि उत्पाद शुल्क पर दी जा रही छूट 31 दिसंबर 2014 को समाप्त कर दिए जाने के कारण कीमतें बढ़ाई गई हैं।
सभी वाहनों के लिए कीमतें चार फीसदी तक बढ़ाई जाएंगी और यह 22 जनवरी 2015 से प्रभावी होंगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहार्ड कर्न ने कहा, “उत्पाद शुल्क छूट की समाप्ति के कारण हमारे पास विकल्प नहीं रहा और हम बढ़ी हुई कीमत को ग्राहकों को स्थानांतरित करने के लिए बाध्य हैं।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।