Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मरियम ने शिवराज को दिया 11,000 रुपये का चेक

मरियम ने शिवराज को दिया 11,000 रुपये का चेक

भोपाल, 10 जून (आईएएनएस)। श्रीमद भगवत गीता चैम्पियंस लीग की विजेता मरियम आसिफ सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में बच्चों के कल्याण के लिए अपनी बचत से 11 हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस दौरान मरियम के पिता भी मौजूद थे।

12 वर्षीय मरियम ने इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कान्शस्नस (इस्कान) की ओर से आयोजित भगवद् गीत चैम्पियंस लीग 2015 में ऐतिहासिक जीत हासिल कर सर्वधर्म सम्भाव की अनूठी मिसाल कायम की।

मरियम की मुख्यमंत्री से मुलाकात मंगलवार को हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरियम ने पूरे देश को सभी धर्म के प्रति सद्भावना का संदेश दिया है। आज समाज को हर धर्म के प्रति प्रेम की शिक्षाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

उन्होंने मरियम से कहा कि वह भगवद् गीता का अनुसरण करते हुए हमेशा जनकल्याण के प्रति सजग रहे हैं। हर व्यक्ति अपने जीवन में विजेता बने, यह धार्मिक शिक्षाओं और आध्यात्मिक ज्ञान से ही संभव है।

मरियम ने मुख्यमंत्री को सांप्रदायिक सद्भाव पर लिखी अपनी गजल भी सुनाई।

मरियम ने शिवराज को दिया 11,000 रुपये का चेक Reviewed by on . भोपाल, 10 जून (आईएएनएस)। श्रीमद भगवत गीता चैम्पियंस लीग की विजेता मरियम आसिफ सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में भोपाल, 10 जून (आईएएनएस)। श्रीमद भगवत गीता चैम्पियंस लीग की विजेता मरियम आसिफ सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में Rating:
scroll to top