कोलकाता-कोलकाता एनआरएस मेडिकल क़ॉलेज में आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों के 31 प्रतिनिधियों ने सीएम ममता बनर्जी से मिलकर अपनी मांगें रखीं. लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक में ममता बनर्जी ने उनकी सारी बातें सुनी और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने को कहा. जूनियर डॉक्टर भी सीएम की बातों से आश्वस्त दिखे. सीएम ने उनको तुरंत काम पर लौटने की अनुरोध किया. डॉक्टरों ने भी सीएम के समक्ष हड़ताल खत्म करने का वादा किया. नवान्न से लौटकर जूनियर डॉक्टरों ने एनआरएस में बैठक कर हड़ताल खत्म करने की घोषणा की.
वार्ता के शुरुआती दौर में डॉक्टरों ने अपनी बात रखी. इस दौरान डॉक्टरों की 12 सूत्रीय मांग पर चर्चा की गई. डॉक्टरों ने कहा कि अनिच्छा के बावजूद, हम विरोध कर रहे हैं. हम जल्दी काम पर लौटना चाहते हैं. लेकिन हमें भयभीत होकर काम करना पड़ता है. जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि ने कहा “मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. अगर मुझसे कुछ गलती हुई हो तो माफी मांगता हूं. हम लंबे समय से परेशान हैं. हमने कई बार आप तक पहुँचने की कोशिश की है. पर हम असफल रहे हैं. हमें आप पर पूरा भरोसा है. आपके लिए अच्छी इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है