कोलकाता, 11 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर विफल और दिवालिया होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा वर्ष 2016 में विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जो वादे किए थे, उनमें से करीब 70 फीसदी पूरे नहीं हुए।
भाजपा की पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के सर्वेक्षण का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति मौजूदा सरकार में खराब हो गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानव तस्करी और विदेशी नागरिकों द्वारा किए जाने वाले अपराध शीर्ष पर हैं।
उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 2016 में तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 112 वादे किए, जिनमें 77 वादे पूरे नहीं हुए।”