सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के तीव्र विकास में ‘गति-अवरोधक’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बुधवार को कहा कि ममता गरीबी को हटाने में रुचि नहीं रखतीं क्योंकि इससे उनकी राजनीति समाप्त हो जाएगी।
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “मुझे खेद है कि जिस गति से हमने दूसरे राज्यों में काम किया है, हम वह गति बंगाल में हासिल नहीं कर सके।”
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में आपके विकास के रास्ते में एक गति-अवरोधक है। लोग इस गति-अवरोधक को दीदी के रूप में जानते हैं।”
बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गति अवरोधक के रूप में काम करते हुए उन्होंने आयुष्मान भारत, पीएम-किसान और रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 जैसी केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को रोक दिया।
ममता पर गरीबों की चिंता नहीं करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, “वह गरीबों की राजनीति करने में कुशल हैं। वह गरीबी खत्म करने के लिए कैसे काम कर सकती हैं? अगर गरीबी विलुप्त हो जाएगी तो दीदी की राजनीति भी खत्म हो जाएगी।”
कांग्रेस और कम्युनिस्टों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे समान विशेषता रखते हैं। उन्हें भी गरीबी की जरूरत है। उन्हें गरीब चाहिए। उनका राजनीतिक लाभ इसी में है कि लोगों को गरीबी में रखा जाए। यही कारण है कि वे विकास में बाधा पैदा करते हैं।
मोदी ने कहा कि ये दल गरीबों तक विकास का लाभ न पहुंचे, इसलिए इसे रोकने की साजिश रखते हैं।
तृणमूल कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस को एक ही सिक्के के कई पहलु करार देते हुए मोदी ने कहा कि इन दलों को यह पता होना चाहिए कि उनकी लड़ाई एक ईमानदार चौकीदार के खिलाफ है।
भारी भीड़ को देखकर खुश दिखाई दिए मोदी ने कहा कि बनर्जी की नाव डूब चुकी है। उन्होंने कहा, “अगर मैं यहां मानवता का यह समुद्र नहीं देखता तो शायद मैं यह नहीं कह पाता कि दीदी की नाव डूब चुकी है। आपकी चेतावनी दीदी के कानों तक पहुंच गई है। (भाजपा के लिए) आपके प्यार और उत्साह ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी है।”
मोदी ने कहा, “मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं अपना शीश झुकाते हुए बंगाल को सलाम करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के लोगों ने अपना पैसा चिट फंड घोटालों में गंवा दिया। उन्होंने तृणमूल सांसदों और मंत्रियों पर गरीबों को लूटने का आरोप लगाया।
मोदी ने कहा, “बंगाल में कई चिट फंड घोटाले हुए। दीदी के मंत्री, सांसद और सहयोगियों ने चिट फंड चलाने के नाम पर गरीबों को लूटा और भाग गए।”
उन्होंने कहा कि बनर्जी के कड़े प्रतिरोध के बावजूद केंद्र सरकार राज्य में विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है, जिसमें जनजातीय बच्चों के लिए शिक्षा, युवाओं के लिए नौकरियां, शौचालय और प्रत्येक घर में एलपीजी कनेक्शन शामिल है।