कोलकाता, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले करने को लेकर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की सराहना की।
कोलकाता, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले करने को लेकर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की सराहना की।
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “आईएएफ का मतलब ‘इंडियाज अमेजिंग फाइटर्स’ भी है। जय हिंद।”
रिपोर्टो में दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के समूह ने तड़के 3.30 बजे बालाकोट में हमले को अंजाम दिया।
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।